शामली, अक्टूबर 14 -- शामली। चार साल से अधर में लटके झिंझाना थानाभवन मार्ग का निर्माण प्रारंभ होने को जन उत्थान समित ने अपने अंदोलन की कामयाबी बताया। समित के संरक्षक भास्कर चौधरी का कहना है कि समित पिछले दो साल से जोर-शोर के साथ में झिंझाना से थाना भवन मार्ग को लेकर अपना अभियान चला रही थी। इसके लिए धरना प्रदर्शन किए गए। कई बार आश्वासन मिले लेकिन समित का आंदोलन जारी रहा। इसी का नतीजा रहा कि लोक निर्माण विभाग ने पुराना टेंडर निरस्त कर नया टेंडर जारी कर निर्माण शुरू कराया। सड़क के आंदोलन पूर्व चेयरमैन बृजेश वशिष्ट का भी सराहनीय योग रहा। समिति के लोगों ने सड़क निर्माण शुरू होने पर सभी सहयोगियों एवं अधिकारियों का आभार जताया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...