रामपुर, दिसम्बर 6 -- तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत भगवंत नगर के तहत आने वाले पांच प्रमुख मझरों व छोटे गांवों के निवासियों को जोड़ने वाले लगभग चार किलोमीटर लंबे रास्ते के निर्माण की मांग ने ज़ोर पकड़ लिया है। शुक्रवार को, क्षेत्र के सक्रिय समाजसेवकों ने क्षेत्रीय विधायक शफीक अहमद अंसारी के आवास पर पहुंचकर उनसे मुलाकात की और इस अति-आवश्यक रास्ते का निर्माण जल्द से जल्द शुरू करवाने के लिए एक ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर रिटायर इंडियन आर्मी के जवान सोम प्रकाश, समाजसेवक गोपाल कम्बोज, अजय कुमार, संदीप कुमार, और समाज सेवक मनदीप कम्बोज मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...