आदित्यपुर, अगस्त 26 -- चांडिल, संवाददाता। टाटा-रांची हाइवे से बिहार स्पंज आयरन (वनराज स्टील कंपनी) तक जाने वाली करीब डेढ़ किमी सड़क निर्माण की मांग को लेकर स्थानीय ग्रामीणों और रैयतदारों ने सोमवार को मार्ग को जाम कर दिया। सड़क जाम से जहां लौह-अयस्क से लदे ट्रक सड़क पर ही खड़े रहे, वहीं स्कूली बसें भी जाम में फंसे रही। इससे छात्रों को काफी परेशानी हुई। देर शाम तक मार्ग जाम था। ग्रामीणों और रैयतदारों का कहना है कि कंपनी 1990 से स्थापित है, परंतु इन 35 साल में सड़क का निर्माण नहीं करा सकी है। इससे ग्रामीणों को आवागमन में काफी दिक्कत हो रही है। मालूम हो कि ग्रामीण और रैयतदारों ने रविवार को भी मार्ग को जाम कर दिया था। इधर, वनराज स्टील के सह प्रबंधक रोहित कुमार ने बताया कि बारिश के कारण सड़क का निर्माण करना संभव नहीं हो पा रहा था। सड़क निर्माण ...