पूर्णिया, दिसम्बर 11 -- मीरगंज, एक संवाददाता। धमदाहा प्रखंड क्षेत्र के चिकनी डुमरिया पंचायत के मुखिया उमेश दास एवं वार्ड आठ के सदस्य अजय दास के बीच सड़क निर्माण को लेकर मारपीट हुई है। मामले को लेकर पंचायत के मुखिया उमेश दास ने मीरगंज थाना में आवेदन देकर वार्ड सदस्य पर सड़क निर्माण स्थल पर मारपीट, अवैध वसूली और लूटपाट का आरोप लगाया है। आवेदन में कहा गया है कि बुधवार को वे वार्ड आठ में रोड निर्माण कार्य करवा रहे थे। इसी दौरान दोपहर में डुमरिया घाट बंगाली टोला वार्ड आठ निवासी वार्ड सदस्य अजय दास तीन-चार अज्ञात लोगों के साथ वहां पहुंचा एवं पहुंचते ही गाली-गलौज करते हुए पूछा किससे पूछकर रोड बनवा रहे हो? विवाद बढ़ने पर आरोपियों ने मुखिया के साथ मारपीट की और उसे उसी सड़क पर पटक दिया। इस दौरान अजय दास ने उनके पॉकेट से रुपये और गले से सोने के चेन ...