बदायूं, नवम्बर 8 -- सैदपुर, संवाददाता। वजीरगंज ब्लॉक के गांव कर्रगांव मजरा महेरा में सड़क निर्माण की मांग को लेकर शुक्रवार को महिलाओं ने विरोध प्रदर्शन किया। महिलाओ का आरोप है कि पांच साल बीत जाने के बाद भी गांव में विकास कार्य नहीं हुए हैं। गांव की महिलाओं ने शुक्रवार को सड़क निर्माण को लेकर जिम्मेदारों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। महिलाओं ने गांव में नरेश के घर से प्रमोद के घर तक सड़क निर्माण की मांग की है। महिलाओं का कहना है कि कई वर्षों से गांव में सड़क का निर्माण नहीं कराया गया है। जिससे लोगों को आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। बारिश के दिनों में यहां की स्थिति और भी ज्यादा भयावह हो जाती है। इस रास्ते के निर्माण के लिए ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों से कई बार शिकायत की है। इसक...