बुलंदशहर, जुलाई 12 -- भारतीय किसान यूनियन टिकैत के बैनर तले कार्यकर्ता शुक्रवार को एकत्रित होकर मंदिर मार्ग स्थित लोक निर्माण विभाग कार्यालय पहुंचे। जहां संगठन के जिलाध्यक्ष चौधरी अरब सिंह ने बताया कि गांव सारंगपुर मार्ग, शाहपुर-नार मार्ग, जाहिदपुर-रामगढ़ी-फिरोजपुर मार्ग पिछले काफी समय से जर्जर हालत में है। जिसके चलते राहगीरों और किसानों को आवागमन में परेशानी होती है। साथ ही मार्गों पर गड्ढों के चलते हादसे का खतरा भी सताता रहता है। उन्होंने शीघ्र सड़क निर्माण की मांग की और लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता के कार्यालय में वह धरने पर बैठ गए। जहां उन्होंने अपनी मांग को लेकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। जानकारी होने पर एसडीएम प्रतीक्षा पांडेय माैके पर पहुंच गईं। जहां उन्होंने धरने पर बैठे कार्यकर्ताओं से वार्ता की और उन्हें दस दिन के ...