लातेहार, सितम्बर 2 -- लातेहार, प्रतिनिधि। राष्ट्रीय ग्रामीण नियोजन कार्यक्रम (एनआरईपी) के तहत स्वीकृत पीसीसी सड़क निर्माण को लेकर परसही पंचायत में विवाद खड़ा हो गया है। परसही पंचायत की मुखिया अनीता देवी ने निर्माण कार्य में गंभीर लापरवाही और अनियमितता का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत परसही उत्क्रमित मध्य विद्यालय से कृषि फार्म होते हुए अंशु भुईयां के घर तक पीसीसी सड़क का निर्माण कराया जा रहा है, लेकिन कार्य की गुणवत्ता पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। मुखिया अनीता देवी ने कहा कि संवेदक द्वारा तय मानकों का पालन नहीं किया जा रहा है और घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा है। उन्होंने आशंका जताई कि यदि इस तरह का निर्माण जारी रहा तो सड़क जल्द ही क्षतिग्रस्त हो जाएगी, जिससे सरकारी धन का दुरुपयोग होगा। ग्रामीणों ने भी मुखिया की बात क...