जमशेदपुर, सितम्बर 9 -- बागबेड़ा कॉलोनी की जर्जर सड़कों पर जल्द ही लोगों का सब्र टूट सकता है। मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत 2 करोड़ 57 लाख की राशि से स्वीकृत रोड नंबर 1 से लेकर 6 तक का निर्माण तीन महीने पूर्व शिलान्यास होने के बावजूद अबतक शुरू नहीं हुआ है। पंचायत प्रतिनिधियों ने सोमवार को ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता नीरज कुमार मिश्रा से मुलाकात कर नाराजगी जताई। पंचायत प्रतिनिधियों ने चेतावनी दी कि जल्द सड़क निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ तो वे खासमहल स्थित ग्रामीण कार्य विभाग कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना देने को मजबूर होंगे। मौके पर उपमुखिया संतोष ठाकुर, पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता, वार्ड सदस्य सीमा पांडे, कुमुद रंजन सिंह, प्रतिनिधि राजकुमार सिंह, पवन ओझा, गौरव सिंह, मनोज तिवारी सहित कई स्थानीय लोग मौजूद रहे।

हिंद...