कटिहार, मई 10 -- हसनगंज, संवाद सूत्र हसनगंज प्रखंड स्थित कालसर पंचायत अंतर्गत कबैया से तिनगछिया जाने वाली जर्जरयुक्त कच्ची सड़क का पक्कीकरण की मांग को लेकर विगत दिनों ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर सड़क पक्कीकरण की मांग की थी। छपी खबर के आलोक में ग्रामीणों की मांग को देखते हुए बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर किशोर प्रसाद ने बताया कि कटिहार विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत हसनगंज प्रखंड के कालसर पंचायत में ग्रामीण कार्य प्रमंडल कटिहार अधीन मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना अवशेष अंतर्गत लगभग दो किलोमीटर लंबी कबैया गांव से तिनगछिया गांव तक कच्ची ग्रामीण सड़क का सुदृढ़ीकरण एवं पक्कीकरण कार्य लगभग 02 करोड़ 54 लाख की लागत से करने हेतु विभाग ने निविदा प्रकाशित कर दी है। इस पथ का सुदृढ़ीकरण एवं पक्कीकरण होने से इस क्षेत्र में आवागमन सुगम हो जाएगा। इस क्षेत...