बदायूं, दिसम्बर 27 -- ओरछी, संवाददाता। विकासखंड आसफपुर के गांव ढोरनपुर में विकास के दावों की पोल खुल गई है। गांव का मुख्य मार्ग आजादी के सात दशक बाद भी कच्चा होने से क्षुब्ध ग्रामीणों ने शुक्रवार से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू कर दी है। ग्रामीणों का कहना है कि पिछली बार अधिकारियों ने सड़क निर्माण का आश्वासन देकर धरना खत्म कराया था, लेकिन इस बार वे झांसे में नहीं आएंगे। ग्रामीणों को कहना है बरसात का मौसम में कच्चा मार्ग किसी अभिशाप से कम नहीं होता। मुख्य मार्ग कच्चा होने के कारण गांव टापू बन जाता है। बच्चों को स्कूल जाने में और बीमारों को अस्पताल ले जाने में भारी मशक्कत करनी पड़ती है। ग्रामीणों ने बताया कि कई बार गर्भवती महिलाओं को चारपाई पर लिटाकर मुख्य सड़क तक ले जाना पड़ता है। धरने पर बैठे ग्रामीणों ने बताया कि कुछ साल पहले भी पूरे गा...