हाजीपुर, फरवरी 25 -- राजापाकर। संवाद सूत्र प्रखंड की राजापाकर उत्तरी पंचायत के‌ सैंकड़ों ग्रामीणों की सड़क के निर्माण हेतु एक बैठक हुई। जिसमें वार्ड संख्या 8,11,12,14 एवं 16 की जनता ने भाग लिया। बैठक में ग्रामीण सड़कों के निर्माण के लिए केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान को आवेदन सौंपा। सड़कों का निर्माण नहीं होने से अधिकांश दलित महादलित एवं अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों के आवागमन हेतु मुख्य सड़क के लिए संपर्क पथ निर्माण के लिए अनुरोध पत्र सौंपा गया। पत्र में कहा गया कि हाई स्कूल राजापाकर होकर वर्षों से जाने वाली रास्तों को बंद कर दिया गया। जिससे लोगों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। विदित हो कि शिक्षा विभाग के आदेशानुसार हाई स्कूल के चाहरदीवारी‌ का निर्माण कर मुख्य द्वार को छोड़कर अन्य मार्गों को बंद कर दिया गया। जिससे दलित महा...