लोहरदगा, जुलाई 26 -- भंडरा, प्रतिनिधि।लोहरदगा जिले के भंडरा प्रखंड के झखरा कुंबा भवन में शनिवार को बीडीओ प्रतिमा कुमारी की अध्यक्षता में आदिवासी मसना जाने के लिए सड़क निर्माण को लेकर आदिवासी समाज के लोगों की बैठक हुई। जिसमें बड़का बगीचा स्थित आदिवासी मसना तक जाने वाली मुख्य सड़क निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने अपने विचार दिया। पूर्व जिला परिषद सामिल उरांव ने कहा कि फिलहाल आदिवासी मसना जाने के लिए रैयती प्लॉट से होकर जाना पड़ रहा है। जहां जमीन मालिक ने घेराबंदी कर दी है। इससे आदिवासी समाज को मसना तक पहुंचने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने मसना तक जाने के लिए टंगरा के उपर से होकर सड़क निर्माण कराने को लेकर विचार रखा। जहां गार्डवाल का निर्माण करते हुए आदिवासी समाज के लोग टंगरा के ऊपर से शव को मुक्तिधाम तक ले जा सकेंगे...