चाईबासा, जनवरी 29 -- चाईबासा, संवाददाता। खूंटकट्टी रैयत रक्षा समिति के पदाधिकारी, मौजा के मुंडा एवं रैयतों ने ने मंगलवार को झारखंड सरकार के भूमि सुधार राजस्व एवं परिवहन मंत्री दीपक बिरूवा के साथ उनके सारनाडीह स्थित कार्यालय में मुलाकात की। इस दौरान प्रस्तावित चाईबासा बाईपास सड़क निर्माण कार्य से रैयतों को होने वाली विस्थापन से अवगत कराया गया। खूंटकट्टी रैयत रक्षा समिति के पदाधिकारियों, मंत्री से मिलकर अवगत कराया। साथ ही सड़क निर्माण को रैयतों ने कृषि भूमि देने के लिए असहमति जताया इस दौरान बताया गया कि विगत एक वर्षों से खूंटकट्टी रैयत रक्षा समिति की ओर से संबंधित पदाधिकारियों को लिखित रूप से असहमति मांग पत्र प्रेषित करने के साथ ही लोकतांत्रिक मूल्यों के आलोक में चरणबद्ध आंदोलन जारी है। मंत्री को उस समय भी लिखित मांग पत्र प्रेषित कर रैयतों ...