बदायूं, जनवरी 3 -- ओरछी। क्षेत्र के गांव ढोहरनपुर में सड़क निर्माण की मांग को लेकर चल रहे ग्रामीणों की भूख हड़ताल को कांग्रेस का समर्थन मिला है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष अजीत यादव ने शुक्रवार को ढोहरनपुर पहुंचकर भूख हड़ताल को समर्थन दिया। जिलाध्यक्ष अजीत यादव ढोहरनपुर के ग्रामीणों की सड़क निर्माण की मांग को लेकर शनिवार को डीएम से वार्ता करेंगे। जिलाध्यक्ष ने कहा कि भाजपा की डबल इंजन की सरकार ग्रामीण विकास में विफल साबित हुई है। दो किलोमीटर सड़क न बनने से पांच गांव के 20 हजार लोगों को दिक्कत होती है। जिलाध्यक्ष ने कहा कि पीडब्ल्यूडी ने ढोहरनपुर के 1800 मीटर संपर्क मार्ग के निर्माण का प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेज दिया है। जिलाध्यक्ष ने कहा कि नौ दिन से ग्रामीण भूख हड़ताल पर हैं। कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष डॉ. सुशीला कोरी, कांग्रेस जिला महासचिव अब्...