अलीगढ़, जून 3 -- फोटो.. सड़क निर्माण शुरू कराने को कुंवर नगर महिलाएं दरी बिछाकर बैठीं महिलाओं ने नगर आयुक्त को दिया सड़क निर्माण को ज्ञापन कहा एस्टीमेट बनने के बाद भी अफसरों ने सड़क नहीं बनवाई अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता कुंवर नगर कालोनी में सड़क निर्माण को लेकर महिलाओं ने मंगलवार को नगर निगम सेवाभवन में थाली बजाई। बाहर गेट पर दरी बिछाकर महिलाएं बैठ गईं और नगर निगम के खिलाफ नारेबाजी की। कहा कि एस्टीमेट बनने के बाद भी 100 मीटर की सड़क नहीं बनाई। नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने सड़क निर्माण कराने को भरोसा दिया। कहा कि वह मौका भी देखने आएंगे। वार्ड 62 कुंवर नगर कालोनी में ओमवीर के मकान से अशोक सैनी के मकान तक सड़क नहीं है। करीब 100 मीटर सड़क बननी है। सड़क नहीं होने से यहां पानी भर जाता है, जिससे लोगों को आने जाने में परेशानी होती है। नगर निगम न...