लखनऊ, अगस्त 19 -- लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। आलमबाग नटखेड़ा रोड की सड़क निर्माण के लिए मंगलवार को व्यापारियों ने डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक से मुलाकात की। इस दौरान नटखेड़ा रोड युवा व्यापार मंडल के अध्यक्ष मनीष अरोड़ा ने कहा कि नटखेड़ा रोड पर सीवर लाइन पड़ने के कारण सड़क पर गड्ढे हो गए हैं। राहगीर गिरकर चोटिल हो जाते हैं। डिप्टी सीएम ने जल्द सड़क निर्माण का आश्वासन दिया। इस मौके पर कृष्ण पाल, प्रशांत वर्मा, मानस रस्तोगी, विनय मलिक, राकेश, उत्कर्ष, अरुण राजपूत, राजमणि मिश्रा सहित कई व्यापारी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...