सीवान, नवम्बर 17 -- पचरुखी, एक संवाददाता। प्रखंड के छपरा-सीवान मुख्यमार्ग पर पचरुखी मोड से सीवान की तरफ जाने वाली सड़क पर मरमती कार्य जारी है। पुराने और जर्जर हो चुके डामर सड़क को मशीन से कटिंग कर हटाने के साथ ही नई डामर सड़क का निर्माण कार्य किया जा रहा है। लेकिन, नए डामर सड़क पर निर्माण के अगले दिन से ही दर्जनों गढ्ढे बन गए हैं, और सड़के टूटने लगी है। ऐसे में लोगों में नाराजगी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क निर्माण के अगले दिन ही जब सड़कों पर गढ्ढे बन रहे हैं, तो फिर सड़क बनाने से क्या फायदा है। इससे अच्छा तो पुराना डामर सड़क ही था। साथ ही सड़क टूटने पर लोग घटिया सामग्री का इस्तेमाल होने का संदेह जता रहे हैं। विदित हो कि छपरा-सीवान मुख्यमार्ग पर पचरुखी मोड से सीवान की तरफ जाने वाली सड़क पर विगत एक सप्ताह से पुराने और जर्जर डामर को...