मधुबनी, जुलाई 30 -- बेनीपट्टी,। बेनीपट्टी के अग्रोपट्टी से दरभंगा शोभन चौक तक उच्चस्तरीय नई सड़क निर्माण की स्वीकृति मिली है। प्रशासनिक स्वीकृति दिये जाने के बाद बिहार सरकार ने संभावित लागत 216 करोड़ 23 लाख 3 हजार रूपये की स्वीकृति प्रदान कर वर्ष 2027 तक सड़क का निर्माण कार्य पूरा करने का आादेश जारी किया है। इस सड़क के बनने से बेनीपट्टी के पश्चिमी क्षेत्र सहित सीतामढ़ी एवं नेपाल के लोगों को शोभन एम्स जाने के लिए एक शार्टकट रास्ता मिल जाएगा जिससे न केवल समय की बचत होगी बल्कि ट्रैफिक जाम की समस्याओं से भी मुक्ति मिलेगा। बेनीपट्टी एसएच 52 सड़क के मकिया अग्रोपट्टी से सटे खिरोई नदी के पश्चिमी बांध पर इस सड़क का निर्माण किया जाएगा। जो बसैठ जगही टोला, गौतम कुंड, भेलवारा, कनौर, कलिगांव,चमनपुर, हरिहरपुर, बरियौल, गगौल होते हुए दरभंगा के शोभन चौक के निकट ए...