कौशाम्बी, जुलाई 30 -- पुरखास चौराहा से मोहम्मदाबाद गांव जाने वाली गड्ढा युक्त सड़क का निर्माण नहीं कराए जाने को लेकर ग्रामीणों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है। जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि की अगुवाई में मंगलवार को दूसरे दिन भी ग्रामीण धरने पर बैठे रहे। निर्माण कार्य आरंभ होने तक धरना समाप्त नहीं करने की जिद पर अड़ गए हैं। इसे लेकर प्रशासनिक अधिकारियों के हाथ-पैर फूल गए हैं। सरायअकिल इलाके के पुरखास चौराहा से मोहम्मदाबाद गांव जाने वाली पांच किमी सड़क गड्ढों में तब्दील हो चुकी है। ओवरलोड बालू वाले वाहनों के आवागमन की वजह से बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। बारिश होने पर जलभराव हो जाता है। सड़क का निर्माण कराने के लिए पूर्व में कई बार ग्रामीण प्रदर्शन कर चुके हैं। कभी धरना दिया है तो कभी रास्ता जाम किया है। गांव वालों का आरोप है कि आंदोलन करने पर अधिकारी...