हाजीपुर, जुलाई 9 -- हाजीपुर। हिंदुस्तान प्रतिनिधि नगर थाना क्षेत्र के रामबालक चौक से एक दिलचस्प मामला सामने आया है। रामबालक चौक से होते हुए रामप्रसाद चौक तक सड़क निर्माण के लिए गिराई गई सामग्री (जीएसबी) को रातभर में चोरों ने पूरी तरीके से गायब कर दिया। इसको लेकर नगर परिषद और नगर थाना पुलिस हैरत में है। संवेदक अमित कुमार सिंह ने नगर परिषद एवं नगर थाना पुलिस को आवेदन देकर जांच करने और चोरी करने वालों पर कार्रवाई की मांग की है। दिएगए आवेदन में बताया कि रामबालक चौक से होते हुए राम प्रसाद चौक तक उक्त रोड का शिलान्यास 5 जुलाई 2025 को विधायक अवधेश सिंह, सभापति डॉ. संगीता कुमारी, कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार, कनीय अभियंता ने किया था। उन्होंने बताया कि उक्त रोड का निर्माण कार्य शुरू करने के लिए दो ट्रैक्टर जीएसबी पदार्थ सड़क किनारे गिराया गया। ...