मिर्जापुर, दिसम्बर 30 -- हलिया। क्षेत्र के मवईखुर्द (बधैता) रोड के निर्माण के लिए ग्रामीणों ने विधान परिषद सदस्य श्याम नारायण उर्फ विनीत सिंह को सोमवार को पत्रक सौंपा। पत्र के माध्यम से बताया कि तेदुहार पंचायत भवन से बसकुडिया पीडब्ल्यूडी सम्पर्क मार्ग तक आधा किलोमीटर दो घरों की बस्ती से लोगों को जोड़ने वाले मार्ग निर्माण कराई जाए। संपर्क मार्ग के निर्माण के लिए वर्षों से मांग की जा रही है, लेकिन किसी ने जनप्रतिनिधित व अधिकारी ने नहीं सुनी। सड़के अभाव में बच्चों बुजुर्गों, महिलाओं, मरीजों को आने-जाने में बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। एमएलसी को पत्रक सौंपने वालों में क्षेत्र पंचायत सदस्य सीमा सिंह, सुशील सिंह, संदीप कुमार, अतुल, रिंकू आदि ग्रामीण शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...