कन्नौज, जून 17 -- कन्नौज। शहर के मोहल्ला मौसमपुर मौरारा, मकरंद नगर सिटी स्टेशन की खड़ंजा/कच्ची सड़क के निर्माण कार्य में आ रही बाधा को शीघ्र दूर करने के लिए समाज कल्याण राज्यमंत्री असीम अरुण ने पहल की है। उन्होंने मण्डल रेल प्रबंधक, इज्जतनगर, बरेली को पत्र लिख कर कहा है कि नगर पालिका परिषद को इस सड़क निर्माण के लिए शीघ्र अनापत्ति प्रमाण-पत्र प्रदान करें ताकि लोगों को सड़क निर्माण से सुविधा मिले। मंत्री असीम अरुण ने डीआरएम को लिखे पत्र में कहा है कि स्थानीय नागरिकों की समस्याओं के निराकरण के लिए उन्होंने इस क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान यह सामने आया कि मोहल्ला मौसमपुर मौरारा की सड़क जर्जर एवं कच्ची स्थिति में है। जिससे नागरिकों को आवागमन में गंभीर कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण कार्...