जौनपुर, नवम्बर 13 -- जफराबाद, हिन्दुस्तान संवाद। विधायक जगदीश नारायण राय के प्रयास आखिरकार रंग लाया। शासन ने उनकी मांग पर क्षेत्र के बिहरोजपुर गांव की सड़क निर्माण के लिए एक करोड़ एक लाख रुपये का बजट स्वीकृत किया है। गुरुवार को विधायक ने जानकरी देते हुए बताया कि बिहरोजपुर गांव के लोगों ने काफी दिनों से सड़क निर्माण की मांग की जा रही थी। जिसके तहत उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर उक्त सड़क के निर्माण की मांग की थी। जिस पर पीडब्लूडी विभाग ने धर्मापुर बिहरोजपुर गांव के यादव बस्ती मार्ग के लिए ऊक्त बजट की स्वीकृत कर दी गई है। उन्होंने बताया कि विभाग की ओर से बजट स्वीकृत करने का पत्र प्राप्त हो गया है। बहुत जल्द ही उक्त सड़क का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। क्षेत्र के सुरेंद्र प्रताप यादव, नीरज उर्फ मस्तु मिश्र, गुलाब राय, लाल बहाद...