गुड़गांव, मार्च 7 -- गुरुग्राम। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) ने गुरुवार को सड़क निर्माण में अड़चन बन रहे गांव नौरंगपुर के 25 मकानों पर बुलडोजर चलाया। पुलिस बल की मौजूदगी में चले इस अभियान के तहत किसी तरह का विरोध सामने नहीं आया। सोमवार और मंगलवार को भी इस गांव में बुलडोजर चलाया जाएगा। ये मकान सेक्टर-78 से लेकर 80 को विभाजित कर रही मुख्य सड़क के बीच में आ रहे हैं। जमीन मालिकों की तरफ से जमीन अधिग्रहण और निर्माण की एवज में मुआवजा उठाया जा चुका है। बता दें कि यह सड़क रामपुरा रोड से लेकर नौरंगपुर गांव की तरफ जाती है। इस सड़क की चौड़ाई एचएसवीपी की योजना के मुताबिक 84 मीटर होनी है। गुरुवार सुबह को शहरी विकास के प्रधान सलाहकार सेवानिवृत्त मुख्य सचिव डीएस ढेसी ने इन मुख्य सड़कों के निर्माण को लेकर बैठक बुलाई थी। इसमें एचएसवीपी प्रशासक ...