धनबाद, जून 14 -- धनबाद। भूली में छह साल पुरानी सड़क के बिना टूटे ही मरम्मत की शिकायत उपायुक्त को पत्र लिखकर की गई। समाजसेवी रंजन यादव ने पत्र में लिखा है कि छह साल पहले सड़क का निर्माण किया गया। अभी इसकी स्थिति अच्छी है। इसके बावजूद चार करोड़ खर्च कर सड़क की मरम्मत की जा रही है। सड़क निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है। डीसी से जांच की मांग की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...