कन्नौज, फरवरी 11 -- छिबरामऊ, संवाददाता। विकास खंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत खोजीपुर में सडक़ निर्माण के नाम पर जहां मानकों की अनदेखी की गई है। वहीं खाते से अधिक रूपया निकालकर बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़ा किया गया है। ग्रामीणों ने इस मामले की डीएम से शिकायत कर जांच कराकर कार्रवाई की मांग की है। खोजीपुर के ग्राम पंचायत सदस्य खलीक खान एडवोकेट ने डीएम को भेजे शिकायतीपत्र में कहा है कि गांव में मेन रोड से मुनीश यादव के घर तक 27 जनवरी को इंटरलॉकिंग रोड का निर्माण कराया गया था, जिसमें 12 हजार 400 ईंट बिछाई गई, लेकिन ग्राम प्रधान ने लागत से अत्याधिक रुपया एक ही दिन में चार किश्त में बिल बाउचर से फर्जी तरीके से निकाला गया है। आरोप लगाया गया है कि ग्राम प्रधान ने पहली बाल में 25070 रुपया विपिन यादव के खाते में डलवाया। इसके बाद उसी दिन 325079 रूपया बांकेब...