पाकुड़, जुलाई 14 -- पीसीसी सड़क निर्माण के दौरान पेयजलापूर्ति के पाईप को क्षतिग्रस्त कर देने की शिकायत ग्रामीणों ने उपायुक्त मनीष कुमार से किया है। ग्रामीणों ने शिकायत करते हुए बताया है कि पाकुड़िया बाजार में उदय गुप्ता के घर से रामसागर गुप्ता के घर होते हुए मस्जिद टोला तक लगभग दो माह पूर्व सड़क का निर्माण किया गया था। संवेदक की लापरवाही से जगह-जगह पाईप क्षतिग्रस्त हो गया है। ग्रामीण पप्पू गुप्ता, अंगूर गुप्ता, जॉली गुप्ता, दिनेश गुप्ता, बादल भगत, राजेश गुप्ता, रामसागर गुप्ता ने बताया कि बाजार स्थित सोलर जलमीनार में लगे मेन स्विच और पाईप खराब होने के कारण पानी टंकी में नहीं चढ़ पाता है। पानी सड़क पर ही बह जाता है। जिससे लोगों को काफी परेशानी होती है। इस पानी टंकी से यहां के लोग पीने का पानी सहित घरेलू कार्यों में भी इसका उपयोग किया करते हैं।...