पलामू, जून 9 -- हैदरनगर। मोहम्मदगंज के भजनिया-हैदरनगर तक सड़क निर्माण कार्य में लगे जेसीबी से रजौंधा गांव के समीप रविवार की शाम में 11 हजार विद्युत लाइन में पांच पोल का तार क्षतिग्रस्त हो गया। इससे कई गांव में विद्यतापूर्ति बाधित हो गई है। घटना के बाद निर्माण कंपनी का मुंशी और जेसीबी लेकर भाग गया है। घटना के बाद इसकी सूचना विद्युत आपूर्ति कंपनी के कार्यपालक व सहायक अभियंता को दी गई है। उन्होंने निर्माण कंपनी पर एफआईआर कराने की बात कही है। साथ ही निरीक्षण के बाद विद्युत लाइन को दुरुस्त कराकर आपूर्ति बहाल करने की बात कही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...