अयोध्या, दिसम्बर 3 -- सोहावल, संवाददाता। मुख्यमंत्री सृजन योजना के तहत चल रहे आरसीसी सड़क निर्माण के दौरान रौनाही थाना क्षेत्र में नगर पंचायत खिरौनी के वार्ड संख्या 14 नौउवा का पुरवा में विवाद हो गया। यह विवाद नगर पंचायत खिरौनी अध्यक्ष रेशमा भारती के प्रतिनिधि डा.राम सुमेर भारती और ग्राम झलिहन पांडेय का पुरवा निवासी राजू पांडेय के बीच आपसी सहमत न बनने पर हुआ। मामले में दोनों तरफ से मिली तहरीर पर पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी है। बताया गया कि नगर पंचायत की तरफ से आरसीसी सड़क का निर्माण कराया जा रहा है। नगर पंचायत खिरौनी के ग्राम झलिहन पांडेय का पुरवा निवासी राजू पांडेय पुत्र शीतला प्रसाद पांडेय का आरोप है कि नौउवा का पुरवा में जिस स्थल पर आरसीसी सड़क का निर्माण कराया जा रहा है। वह उसके बाग और कृषि की भूमि है। उसकी जमीन पर अवैध रूप से च...