गढ़वा, सितम्बर 3 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। जिला मुख्यालय में दुर्गा पूजा की तैयारी शुरू कर दी गई है। एक से बढ़कर एक पंडाल बनाने की शुरूआत की गई है। जिला मुख्यालय के नाहर चौक पर बनाया जाने वाला पूजा पंडाल विगत तीन-चार वर्षो से काफी चर्चा प्राप्त कर रहा है। उसके कारण दर्शकों की भारी भीड़ पंडाल में जुटती है। पंडाल के पास आवागमन सप्तमी, अष्टमी और नवमी को चुनौतीपूर्ण हो जाता है। आम लोगों और आयोजकों ने दर्शकों की उमड़ने वाली भीड़ के मद्देनजर प्रशासन से हर साल अधिक से अधिक सहयोग की उम्मीद करती है। साथ ही पंडाल के पास सड़क और नाली को भी दुरुस्त करने की अपेक्षा करती है। नाहर चौक में पंडाल निर्माण तेजी से पूरा किया जा रहा है। गढ़वा-चिनिया रोड मुख्य सड़क पर ही पंडाल निर्माण किया जाता है। उक्त कार्यक्रम स्थल पर भी प्रतिदिन बाजार लगता है। आयोजन को लेकर बाजार...