गुड़गांव, मई 15 -- गुरुग्राम। नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग की सड़क और कॉलेज के निर्माण की योजना को निरस्त करने की मांग यूनाइटेड आरडब्ल्यूए फेडरेशन की तरफ से उठाई गई है। गुरुवार को इस सिलसिले में जिला उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा गया। लोगों ने कहा कि 24 मीटर सड़क और कॉलेज की जगह में मकान बनकर तैयार हो चुके हैं। ऐसे में यदि अब इस योजना को अमलीजामा पहनाया जाता है तो सैकड़ों की संख्या में मकानों को तोड़ना पड़ेगा। ऐसे में सेक्टर-109 से सेक्टर-112 के बीच 24 मीटर सड़कों के निर्माण की योजना को रद्द किया जाना चाहिए। इससे साईं कुंज, साहिब कुंज, गंगा विहार, चंदन विहार, शंकर विहार, निहाल कॉलोनी, प्रकाशपुरी जोन, उपवन सोसाइटी, न्यू पालम विहार, भीम कॉलोनी के निवासियों को फायदा होगा। इस मौके पर राकेश राणा, एसएस गिल, यशपाल गुलिया, सुरेंद्र सिंह, केएन जोशी, सुनी...