गिरडीह, अक्टूबर 9 -- गांडेय, प्रतिनिधि। गांडेय प्रखंड के फुलची पंचायत के नीमाटांड़ के ग्रामीण बुधवार को सड़क निर्माण की मांग को लेकर सड़क पर उतर आए। नीमाडीह के ग्रामीण गिरिडीह धनबाद मुख्य मार्ग स्थित बड़कीटांड़ मोड़ से जबरदाहा, पहरदाहा गांव होते हुए शंकरडीह सीमाना तक लगभग 5 किलोमीटर सड़क निर्माण की मांग कर रहे थे। बता दें कि सभी ग्रामीण नीमाडीह गांव के पास पहुंचे और जर्जर सड़क का निर्माण करना होगा सहित अन्य नारे लगाए। बता दें कि उक्त सड़क निर्माण को लेकर लगभग एक साल पूर्व यहां मापी वगैरह की गई थी। मापी के बाद सड़क निर्माण को लेकर किसी भी तरह की कोई सकारात्मक पहल नहीं हुई जिसके बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए। सड़क निर्माण की मांग करनेवालों में स्थानीय समाजसेवी सुखुलाल मरांडी, बबीता मुर्मू, सुरेश मरांडी, साहेबमुनी देवी, रुपलाल मरांडी, साहेब राम ...