रुद्रपुर, फरवरी 15 -- खटीमा। भारतीय युवा कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री रमेश सिंह रौतेला ने लोनिवि के मुख्य अभियंता को ज्ञापन देकर सड़क निर्माण की मांग की। शनिवार को दिए ज्ञापन में रौतेला ने कहा की पीलीभीत रोड पर शारदा बिहार कॉलोनी व कुर्मांचल कॉलोनी की मुख्य सड़‌क लोक निर्माण विभाग के अधीन है। पेयजल विभाग पिछले 4 साल से पानी की पाइप लाइन बिछाने के लिए सड़क तोड़ दी गई थी जो आज तक नहीं बनी है। रौतेला ने कहा की सड़क टूटी होने से स्कूली बच्चों सहित आम लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने मांग करते हुए कहा की इस सड़क निर्माण को तत्काल ठीक किया जाय जिससे वार्ड वासियों एवं सभी शिक्षण संस्थानों के बच्चों को आवागमन में कोई दिक्कत न हो।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...