मुजफ्फरपुर, अगस्त 28 -- सकरा। भरथीपुर पंचायत के वार्ड सात के दर्जनों लोगों ने गुरुवार को बीडीओ को आवेदन देकर सड़क निर्माण की मांग की है। ग्रामीणों ने बताया कि वार्ड सात और बरियारपुर के वार्ड नौ की सीमा के निकट करीब सौ फुट से अधिक सड़क निर्माण कार्य अधूरा छोड़ दिया गया है, जिसके चलते वार्ड के करीब पांच सौ की आबादी को काफी परेशानी होती है। वार्ड सदस्य श्रीराम मुखिया ने बताया कि दो पंचायतों का मामला है। निजी जमीन होने के कारण दिक्कत आ रही है, जिसे शीघ्र दूर कर लिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...