औरंगाबाद, सितम्बर 22 -- हसपुरा-देवकुंड जर्जर रोड को लेकर हसपुरा प्रखंड के सैंकड़ों युवाओं ने सोमवार को हसपुरा बाजार को बंद कराया। इस दौरान काले झंडे और बैनर के साथ रोड नहीं तो वोट नहीं का नारा लगाया गया। पटेल चौक पर टायर जलाकर सरकार और स्थानीय नेताओं के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया। अमझर शरीफ, हसपुरा, बिरहारा, पुरहारा, महावल बिगहा, पांचु बिगहा, हैदरगंज, सैदपुर समेत दर्जनों गांवों के युवाओं ने विभिन्न स्थानों पर बैनर लगाकर हसपुरा बाजार को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक बंद करने की अपील की थी। दुकानदारों ने समर्थन में दुकान को बंद कर दिया। बस स्टैंड, पटेल चौक, अमझर शरीफ बांधी पर समेत अन्य जगहों पर युवाओं ने सड़क पर बैठकर प्रदर्शन किया। आंदोलन कर रहे राहुल कुमार, विकास कुमार, विजेंत मौर्य, अंकित कुमार, किशोर कुमार ने बताया कि जब तक सड़क में काम...