रुद्रपुर, जुलाई 6 -- रुद्रपुर, संवाददाता। मॉडल कालोनी में सड़क और नालियों की बदहाल स्थिति के विरोध में रविवार को कॉलोनीवासियों ने प्रदर्शन किया। उन्होंने शीघ्र सड़क और नालियों के निर्माण की मांग की। कॉलोनीवासियों ने कहा कि वर्ष 2021 में वार्ड 26 मॉडल कालोनी में एमपी सिंह के घर से बड़े नाले तक सीसी रोड और नाली निर्माण कार्य का शिलान्यास तत्कालीन मेयर रामपाल सिंह और पार्षद रजनी रावत ने किया था। उन्होंने कहा कि सड़क को कोलंबस स्कूल तक ही बनाया गया। उससे आगे की सड़क नहीं बनी। कहा कि पिछले चार वर्षों से सड़क निर्माण की मांग उठा रहे हैं, लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि सड़क पर गड्ढे बन गए हैं, नालियां भी क्षतिग्रस्त हैं। उन्होंने कहा कि सड़क पर आए दिन हादसे हो रहे हैं। कई लोग चोटिल हो चुके हैं। कहा कि अब सड़क निर...