सहारनपुर, नवम्बर 1 -- कस्बे की आनंद बाग कालोनी के सड़क निर्माण की मांग को लेकर कॉलोनीवासी और दुकानदारों ने पूर्व मंत्री शायान मसूद को मांगपत्र सौंपकर सांसद निधि से सड़क निर्माण कराए जाने की मांग की है। शनिवार को बेहट स्थित आनंद बाग स्थित शेख़ गुलफाम के ऑफिस पर पहुंचे प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री शायान मसूद को आनंद बाग कालोनी के रहने वाले लोगों और स्थानीय दुकानदारों मौ दानिश, महताब, शेख़ नदीम, बाबर खान, अश्वनी सैनी, दिलनवाज खान, महताब, आबिद, शेख़ तौफीक, रवि सिंघल, आसिफ मलिक, अफ़्फ़ान, शहजाद, जुल्फकार, साबिर खान, शाहनवाज, पंकज कुमार, कैफ, आरिश, मुनीर, जहांगीर आदि ने एक मांगपत्र सौंपते हुए बताया कि यह रास्ता ईदगाह और कब्रिस्तान की ओर जाता है और यहां काफी संख्या में दुकानें और मकान है, लेकिन दिल्ली यमुनोत्री हाइवें से कालोनी में जाने वाली सड़क ...