बुलंदशहर, दिसम्बर 1 -- क्षेत्र के गांव कहरोला के ग्रामीणों ने सड़क निर्माण की मांग को लेकर आक्रोश जाहिर किया। मांग पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। भारतीय किसान यूनियन भूमिपुत्र के बैनर तले गांव कहरोला के ग्रामीण एकत्रित हुए। जहां उन्होंने बताया कि गांव का मार्ग जर्जर हाल में है। बरसात के दिनों में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। गांव से मंडी के लिए फसलों को पहुंचाने में दिक्कत होती है। इसको लेकर उन्होंने सांसद, जिलाधिकारी और विधायक खुर्जा को भी प्रार्थना पत्र दे चुके हैं। किसी ने अभी तक कोई सुनवाई नहीं की है। आरोप है कि 30 वर्ष से किसान प्रशासनिक और जनप्रतिनिधियों के दफ्तरों के चक्कर लगा रहे हैं। जिसके बाद भी सुनवाई नहीं होने से ग्रामीणों के बीच आक्रोश व्याप्त है। इस मौके पर संगठन के तहसील अध्यक्ष ठाकुर अशोक चौहान आदि...