पूर्णिया, मई 14 -- जलालगढ़, एक संवाददाता। जलालगढ़-श्रीनगर सड़क निर्माण में अनियमितता की शिकयात पर जांच करने एसडीओ एवं इंजीनियर के साथ कसबा विधायक आफाक आलम पहुंचे। विधायक ने बताया कि काफी लंबे समय से इस सड़क की मांग की जा रही थी। वर्ष 2023 में इस सड़क का शिलान्यास हुआ और इसका कार्य प्रारंभ किया गया। जब से इस सड़क का निर्माण शुरू हुआ है उसी समय से लगातार इस क्षेत्र की जनता द्वारा शिकायत मिलनी शुरू हो गई। इस संबंध में कई बार विभाग के वरीय अधिकारियों तक सूचना दी गई है। वही एसडीओ एवं इंजीनियर ने इसकी जांच की है और कहा है कि यह सड़क गुणवत्ता के अनुरूप नहीं बनाई जा रही है। विधायक ने कहा है कि अगर जल्द से जल्द इस सड़क का पुनर्निर्माण नहीं कराया गया तो इस मामले को विधानसभा में उठाएंगे। उन्होंने जलालगढ़-सौंठा सड़क को लेकर कहा कि इस सड़क का भी निर्म...