बदायूं, अप्रैल 24 -- नगर के कोतवाली मोड़ से लेकर गांव बादशाहपुर तक लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाई जा रही सड़क निर्माण कार्य में अनियमिताओं का आरोप लगाते हुए वार्ड के सभासद खुर्शीद बानो समेत अन्य लोगों ने एसडीएम रिपुदमन सिंह को ज्ञापन सौंपा। समाजसेवी चंद्रशेखर उर्फ टिंकू शाक्य ने कहा है कि बिल्सी में कोतवाली मोड़ से लेकर तहसील कार्यालय होते हुए गांव बादशाहपुर तक पीडब्ल्यूडी द्वारा सड़क का निर्माण कार्य काफी धीमी गति से व मानक के विपरीत कार्य किया जा रहा है। जिसके कारण तहसील कार्यालय को जाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...