देहरादून, अक्टूबर 26 -- साहिया। जौनसार बावर क्षेत्र के हरिपुर-कोटी-क्वानू-मिनस मोटर मार्ग पर इन दिनों सड़कों के गड्ढे भरने के लिए पैच वर्क किए जा रहे हैं। लेकिन सड़क पर डामर डलते ही उखड़ना शुरू हो गया है, जिससे स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है। ग्रामीणों ने कहा कि मुख्यमंत्री के सड़क के गड्ढे भरो अभियान को लोक निर्माण विभाग साहिया ने मजाक बना डाला है। रविवार को ग्रामीणो ने निर्माण स्थल पर पहुंच कर लोनिवि के खिलाफ प्रदर्शन कर गुणवत्तापरक निर्माण कार्य करने की मांग की है। प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणो ने बताया कि सड़क पर बिना कोलतार के सीधे मिट्टी पर रोड़ी डाली जा रही है। काम की गुणवत्ता इतनी घटिया है कि नई टायरिंग डलते ही सड़क जगह-जगह से उखड़ गई। गांव के नजदीकी हिस्सों में, जहां सड़क की मरम्मत सबसे ज्यादा जरूरी थी, वहां काम अधूरा छोड़ दिया गया ...