पूर्णिया, दिसम्बर 17 -- जलालगढ़, एक संवाददाता। जलालगढ़ प्रखंड क्षेत्र में दनसार चौक से वन विभाग होते हुए हांसी रहिका तक करीब तीन किलोमीटर लंबे सड़क निर्माण कार्य की गुणवत्ता को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों का आरोप है कि सड़क निर्माण में निर्धारित मानकों के अनुसार सामग्री का उपयोग नहीं किया जा रहा है और अलकतरा व गिट्टी का मिश्रण भी सही अनुपात में नहीं डाला जा रहा है। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि योजना कार्य के जीरो प्वाइंट पर कार्य योजना से संबंधित कोई बोर्ड नहीं लगाया गया है, जिससे यह पता नहीं चल पा रहा है कि सड़क का निर्माण किस मानक और किस योजना के तहत किया जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि वे लगातार योजना के संवेदक से संपर्क करने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन मौके पर मौजूद मुंशी उनकी शिकायतों को नजरअंदाज कर जल्दबाजी म...