पलामू, अक्टूबर 14 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पाटन प्रखंड में एमएमजीएसवाई योजना के तहत हिसरा बरवाडीह से भुड़वा-शोले तक सड़क निर्माण में अनियमितता का आरोप लगाते हुए रविवार को ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने कहा कि सड़क का निर्माण मानक के अनुरूप नहीं किया जा रहा है। विभागीय अभियंताओं और संवेदक कम गुणवता के गिट्टी, मिट्टी और डामर का प्रयोग कर रहे हैं। इससे आशंका है कि सड़क कुछ ही महीनों में टूट जायेगी और ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। पाटन के पूर्व प्रमुख नंददेव मांझी ने कहा कि सरकार की विकास योजनाएं तभी सफल होंगी जब पारदर्शिता के साथ काम कराया जा सके। सड़क जनता की जरूरत है, लेकिन जिस तरह से मानक के विरुद्ध काम कराया जा रहा है, यह जनहित के खिलाफ है। प्रशासन तत्काल जांच कर कार्रवाई करे। कांग्रेस नेता अशोक पासवान, ग्रामीण गो...