धनबाद, जुलाई 5 -- धनबाद, गंगेश गुंजन सड़क निर्माण के दौरान कई बार अंडरग्राउंड पाइपलाइन क्षतिग्रस्त की घटनाएं हो जाती हैं। पाइपलाइन क्षतिग्रस्त होने से कभी पानी, कभी मोबाइल केबल तो कभी बिजली का अंडरग्राउंड तार भी क्षतिग्रस्त हो जाते हैं। सरकार ने इस समस्या का हल करने के लिए सीबीयूडी एप तैयार किया है। इसमें निर्माण विभागों को अपनी योजना की पूरी जानकारी इस एप में देनी होगी। इस एप से जुड़े दूसरे सरकारी विभाग जिनकी पाइपलाइन अंडरग्राउंड हैं, उन्हें इसकी जानकारी होगी और इसे क्षतिग्रस्त होने से बचाया जा सकेगा। झारखंड सरकार ने राज्य में किसी भी प्रकार की खुदाई कार्यों के पूर्व सीबीयूडी एप के उपयोग को अनिवार्य कर दिया है। यह निर्देश भारत सरकार के दूरसंचार मंत्रालय के निर्देश के आलोक में दिया गया है। राज्य सरकार द्वारा अपनाए गए राइट ऑफ वे नियम के अं...