बेगुसराय, फरवरी 17 -- बखरी,निज संवाददाता। सड़क निर्माण में हो रहे विलंब से परेशान पार्षद ने इस पर सवाल खड़े कर दिए हैं। उन्होंने कार्यपालक अधिकारी को पत्र लिखकर उन्हें अपने वार्ड की समस्याओं से अवगत कराते हुए रुके हुए सड़क निर्माण के काम को अविलंब शुरू कराने की बात कही है। इस संबंध में नगर परिषद के वार्ड संख्या 14 की पार्षद अनीता देवी ने नगर परिषद के कार्यपालक अधिकारी को पत्र लिखकर कहा है कि वार्ड संख्या 14 के स्टेशन रोड में महेंद्र चौधरी के घर से धर्म सिंह के घर तक सड़क सह नाला निर्माण संवेदक मेसर्स आदित्य बिल्डर्स एंड क्लेवर डेवलपर्स बेगूसराय के द्वारा किया जा रहा है, लेकिन एक माह से कार्य बंद रहने के कारण लोगों में काफी आक्रोश है। आवेदन में कहा है कि स्टेशन रोड में जल जमाव होने के कारण सड़क की स्थिति काफी खराब हो जाती है। इसलिए सड़क पर ...