छपरा, जनवरी 20 -- सीएम के कार्यक्रम को लेकर चल रहे सड़क निर्माण कार्य में लगा था हाइवा बिनटोलिया-खैरा पथ जाम होने से आवागमन ठप मुफस्सिल पुलिस ने गाड़ी की जब्त, चालक गिरफ्तार छपरा, हमारे संवाददाता। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के वास्तु विहार के समीप मंगलवार की दोपहर सड़क निर्माण कार्य में लगे हाइवा की चपेट में आने से 55 वर्षीय महिला की दर्दनाक मौत हो गई। मृतका की पहचान चंपा देवी के रूप में हुई है, जो सिविल कोर्ट के रिकॉर्ड रूम में कार्यरत कर्मचारी सरीखन राय की पत्नी बताई जा रही हैं। गुस्साए ग्रामीणों ने खैरा-बिन टोलिया पथ को घण्टों जाम रखा। इस वजह से इस रूट से आने वाले और जाने वाले सरकारी वाहन से लेकर आम लोगों को घंटा जाम में फंसे रहना पड़ा। मुख्यमंत्री के प्रस्तावित आगमन को लेकर शहर से सटे इलाकों में तेजी से सड़क निर्माण कार्य कराया जा रहा था तभी...