अमरोहा, जनवरी 28 -- ब्लाक क्षेत्र के गांव हथियाखेड़ा में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत चल रहे निर्माण कार्य में मानक के मुताबिक सामग्री नहीं लगाने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। जांच कर कार्रवाई की मांग की। प्रदर्शनकारी ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि 700 मीटर लंबी सड़क के निर्माण में मानकों की अनदेखी की जा रही है। सड़क में डस्ट की जगह मिट्टी का उपयोग किया जा रहा है। साथ ही सड़क पर बिछाए जा रहे पत्थर भी निर्धारित मानक के अनुरूप नहीं हैं। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि सड़क का निर्माण मानक के अनुसार नहीं किया गया तो डीएम से शिकायत करेंगे। फिलहाल, लोनिवि अफसरों को मामले से अवगत कराया गया है। प्रदर्शन करने वालों में नेपाल सिंह, टेकचंद, जयपाल सिंह, सुरेश कुमार, डोरी सिंह, ओमप्रकाश, बिजेंद्र सिंह, जितेंद्र कुमार,...