कटिहार, अप्रैल 25 -- हसनगंज, संवाद सूत्र प्रखंड अंतर्गत मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क उन्नयन योजना से महमदिया से ढेरुआ तक हो रहे सड़क निर्माण कार्य में गुरुवार को घटिया सामग्री का उपयोग करने व संवेदक की मनमानी के विरोध में ग्रामीणों ने आक्रोश जताते हुए विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया। ग्रामीणों ने कनीय अभियंता के आने तक कार्य को बंद करवाया दिया। मौके पर शम्भू परिहार, विजय साह, पुतुल देवी, मिना देवी, राधा देवी, महेंद्र मिस्त्री, रामू साह, मंटू विश्वास, रावण विश्वास, दीपक साह, श्याम परिहार, साजन देवी, रुबी देवी, बबली देवी, कुंदन मंडल सहित ग्रामीणों ने बताया कि सड़क निर्माण कार्य में भारी अनियमितता बरती जा रही है। मिट्टी युक्त गिट्टी का उपयोग हो रहा है। सीमेंट खराब क्वालिटी का लगाया जा रहा है। कार्य में संवेदक के द्वारा मनमानी किया जा रहा है। प...