सिमडेगा, अप्रैल 20 -- बोलबा, प्रतिनिधि। प्रखंड के समसेरा मोड से लेकर कादोपानी मोड़ तक सड़क निर्माण में गुणवता का ख्याल नहीं रखे जाने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है। ग्रामीणों ने बताया कि संवेदक के द्वारा सड़क में मोरम मिट्टी भी नहीं डाला जा रहा है। मुखिया सुरजन बड़ाइक ने भी गुणवत्ता में सुधार की जरूरत की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि संवेदक मनमानी करते हुए सड़क किनारे खेतो को भी बबार्द कर रहा है। मोरम मिटटी की जगह सड़क में खेत की मिटटी डाली जा रही है जिससे सड़क की गुणवता प्रभावित होगी। ग्रामीणों ने कहा कि विभागीय अधिकारी गुणवतापुर्ण कार्य करवाएं ताकि सड़क का लाभ कई वर्षोँ तक लोगों को मिल सके। ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व में भी इसी तरह घटिया काम किए जाने के कारण सिर्फ दो वर्ष में ही सड़क बदहाल हो गई थी। जिसका खामियाजा ग्रामीणों को उठा...