गिरडीह, जुलाई 12 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। मधवाडीह मुख्य सडक से खंडोली पर्यटन स्थल तक किये जा रहे सड़क निर्माण कार्य मे आदिवासियों के जमीन अतिक्रमण किये जाने का मामला प्रकाश मे आय़ा है। इस सिलसिले मे भुक्तभोगी बाबूराम बेसरा ने बेंगाबाद अंचल विभाग को आवेदन देकर मामले की जांच की मांग किया है। आवेदन मे उल्लेख किया है कि खाता नबंर 13 प्लॉट नंबर 41, 42, 53, 57, 61 आदि की जमीन रयैती है। संवेक द्वारा बिना कोई सूचना दिए बगैर उक्त खाते प्लॉट की जमीन पर सड़क निर्माण व चौड़ीकरण का कार्य किया जा रहा है। कहा कि आवेदक के अलावे कई अन्य लोगों का भी जमीन रोड़ चौड़ीकरण मे अधिगृहित किया जारहा है। कहा कि उक्त जमीन को सड़क चौड़ीकरण मे अतिक्रमण होने से लोगों को भारी परेशानी हो रही है। ग्रामीणों ने अंचल विभाग जमीन अतिक्रमण के एवज मे मुआवजा की मांग किया है। इसमे मध...